भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम की सदस्य हरलीन देओल के हैरतअंगेज कैच ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है, जब से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में एमी जोन्स का बाउंड्री के पास जबरदस्त कैच पकड़ा है, तब से ही उनके कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, उनके कैच की अब तक सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर चुके हैं और अब इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल हो गया है. मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर हरलीन द्वारा लिए गए कैच को शेयर किया और उनकी जमकर तारीफ की।
The Indian women's cricket team may have suffered a defeat in the first T20 match played between India and England, but the astonishing catch of team member Harleen Deol has attracted everyone's attention, ever since the first match against England. In the T20 match, Amy Jones has caught a tremendous catch near the boundary, since then her catch is being highly praised on social media, now Prime Minister of India Narendra Modi has also praised harleen. Modi shared the catch taken by Harleen on the story of his Instagram account and praised him fiercely.
#HarleenDeol #HarleenDeolCatch #PMModi